पटना के कुर्जी इलाके में इटली और इरान से आए लोगों ने अपना ठिकाना बना रखा था। इन लोगों ने अपने आपको सरकार की नजर से बचाए रखने के लिए कुर्जी इलाके में पनाह ले रखी थी। एक मस्जिद में इनके छिपे होने की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सख्स बता रहा है कि ये लोग जकात के नाम पर इकट्ठा हुए हैं । लेकिन इनमें से कई ऐसे भी हैं जो पहचान छुपाकर यहाँ रह रहे हैं ।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए अब राज्यों को लॉकडाउन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान और दिल्ली के बाद अब बिहार और तेलंगाना सरकार ने भी पूरे राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है। पटना में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लॉकडाउन को लेकर एक अहम बैठक रविवार शाम को बुलाई थी, इसी बैठक के दौरान पूरे सूबे को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कर दी गई है। इसके साथ ही तेलंगाना को भी पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान दोनों ही राज्यों में केवल अनिवार्य और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।
अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी : मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल और ब्लॉक स्तर पर लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान निजी प्रतिष्ठान, कार्यालय और परिवहन सेवाओं को पूरी तरह से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी। साथ ही लॉकडाउन से दवा की दुकान, राशन की दुकान, डेयरी, पेट्रोल पंप को अलग रखा गया है। वहीं बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम और मीडिया कार्यालय भी लॉकडाउन से बाहर रहेंगे।