Coronavirus, Good News: चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कोरिया ने जहां सबसे कम समय में कोरोना वायरस की टेस्ट किट विकसित करने का दावा किया है तो आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने कोरोना की सबसे सस्ती किट विकसित कर ली है। अब कोई भी आदमी कोरोना का टेस्ट करवा सकेगा। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी इस किट का परीक्षण कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसको क्लीयरेंस मिल जायेगा और किट देश भर की लैब्स में सप्लाई शुरू कर दी जायेगी।
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 348 मामले सामने आ चुके हैं और छह की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के रिसर्चर्स ने कोरोना टेस्ट का एक तरीका विकसित किया है। इस तरीके से कोरोना टेस्ट का कॉस्ट काफी घट कर सस्ता हो जायेगा। फिलहाल इसकी जांच नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी टेस्ट कर रहा है।
आईआईटी दिल्ली के कुसुम स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के रिसर्चर्स ने ‘प्रोब-फ्री डिटेक्शन एसे’ को डिवेलप किया है। फिलहाल इसे कॉलेज के ही लैब में टेस्ट किया गया है और अप्रूवल के लिए आगे भेजा गया है। रिसर्चर्स टीम का कहना है कि यह महामारी बहुत तेजी से फैल रही है। ऐसे में कोविड-19 किट की बड़े पैमाने पर जरूरत होगी।
आईआईटी रिसर्चर्स का कहना है कि उनके तरीके से कोरोना टेस्ट बहुत सस्ता हो जाएगा और हर कोई यह टेस्ट करवा पाएगा। इनके मुताबिक, कोविड-19 के मरीजों में कुछ खास लक्षण होते हैं, जिनकी हमने पहचान की है। फिलहाल इस टीम को एनआईवी ( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) से परमिशन का इंतजार है। परमिशन मिलने के बाद बड़े पैमाने पर बहुत तेजी से काम को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे कोरोना टेस्ट करने में स्वास्थ्य विभाग पीछे नहीं रहे।