कोरोना वायरस के कहर से पुरा विश्व हलकान है । भारत में भी ये तेजी से पांव पसार रहा है । इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइडलान के अनुसार मोदी जी ने 22 मार्च रविवार को एक दिवसीय जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है । जिसके सपोर्ट में एक तरफ पुरा देश है तो दुसरे तरफ कुछ लोग विरोध करते भी नजर आ रहे हैं । बिहार में भी स्थिती कमोबेश ऐसी ही हैं । जदयू इसके सपोर्ट में है तो राजद विरोध कर रहा है । इनके प्रवक्ता इन्हे अघोषित आपातकाल बता रहे हैं ।
वहीं दुसरी तरह कोरोना वायरस से बचने के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने लोगों को सलाह दी है। इसको लेकर तेजप्रताप ने कहा कि लोग इससे सावधान रहे है। सबसे बेहतर है कि अपने घर में रहे। इसके लिये बकायदा तेजप्रताप यादव ने शोसल मीडिया पर पोस्टब भी किया है ।
Stay at home pic.twitter.com/PvXJT1WhGt
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 20, 2020
इससे पहले बांट चुके हैं मास्क
तेजप्रताप यादव इससे पहले भी लोगों को कोरोना को लेकर अलर्ट करते रहे हैं। कुछ दिन पहले भी उन्होंने लोगों के बीच मास्क का वितरण किया था। लोगों को बचने की सलाह दी थी।
कोरोना के कारण बिहार में अलर्ट
बता दें कि कोरोना को लेकर बिहार में अलर्ट जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियों का कार्यक्रम स्थगित है। तेजप्रताप की पार्टी ने राजगीर में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। उनके भाई तेजस्वी यादव ने अपनी बेरोजागरी यात्रा को फिलहाल रद्द कर दिया है। बिहार के सभी स्कूल,कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल, पार्क, जू रैली, जुलूस, भीड़ वाले कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया है।