बिहार (Bihar) में इन दिनों एक मुखिया का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के शराबबंदी कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। नशे में धुत मुखिया न केवल मंच पर चढ़कर ठुमके लगा रहे हैं, बल्कि इस दौरान वहां डांस करने वाली एक बार बाला को जबरन पकड़ने की भी कोशिश करते दिख रहे हैं। मुखिया की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों धूम मचा रहा है।
यह घटना बेतिया की है जहां के बाहरवा पंचायत के मुखिया अनवर आलम नशे में चूर होकर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। शराब के नशे में धुत मुखिया आर्केस्ट्रा में डांस करने के दौरान अपने समर्थक की मदद से मंच पर आते हैं और फिर डांस कर रही एक बार बाला को दबोचने की कोशिश करते हैं। मुखिया जब ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो फिर वो बार बाला को जबरन नचाने लगते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग और उनके समर्थक न केवल उनका साथ दे रहे हैं, बल्कि खुलेआम नोट भी उड़ा रहे हैं।
बेतिया: शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं मुखियाजी pic.twitter.com/g4tGsxNJdW
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) March 18, 2020
दो दिन पुराना है वीडियो
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दो दिन पुराना है। शनिचरी थाना से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर बंगाली कॉलोनी के वार्ड नंबर-2 में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस आर्केस्ट्रा पार्टी में न केवल बिहार में लागू शराबबंदी कानून को तार-तार किया गया, बल्कि अश्लील गानों पर एक से एक ठुमके भी लगाए गए। इस दौरान नेताजी की इस करतूत को कुछ स्थानीय युवकों ने न केवल अपने मोबाइल में कैद किया, बल्कि उसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया।
शराब के नशे में मुखियाजी भूल गए कि वो एक जनप्रतिनिधी हैं और जिस सूबे में वो शराब पीकर डांस कर रहे हैं वहां शराबबंदी है। शराब के नशे में अश्लील डांस कर रहे नेताजी के समर्थक भी नशे में चूर हैं और अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे हैं।