कोरोना वायरस इस समय पूरे विश्व के लिए चुनौती है। हर देश की सरकार इससे लड़ने का प्रयास कर रही है। हर जगह लोगों को इस भयानक संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। संक्रमित लोगों से भी निवेदन किया जा रहा है कि वे अस्पताल में रहकर अपना इलाज करवाएँ और सार्वजनिक स्थलों पर जानें से बचे। लेकिन बावजूद इतने प्रयासों के कुछ गैर जिम्मेदार लोगों की संख्या हमें लगातार बढ़ती दिख रही है।
अभी कल की बात है जब मुंबई महानगर के अस्पताल से 11 कोरोना से संदिग्ध संक्रमित लोग सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए थे। ऐसा सिर्फ़ इसलिए क्योंकि उन्हें जाँच पूरी होने तक आइसोलेशन वार्ड में रख दिया गया था। बाद में इनमें से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसी तरह, इससे पहले नागपुर में भी 5 लोग अस्पताल से फरार हो गए थे और कर्नाटक में तो कुछ मुस्लिम लोगों ने संदिग्ध होने के बावजूद इस्लाम का हवाला देकर चेक अप करवाने से मना कर दिया था।
अब, इस समय ये सभी लोग कहाँ गए कितने लोगों के संपर्क में आए कुछ नहीं पता। बस लगातार खबरें आ रही हैं कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ रही है और आज इससे तीसरी मौत हो गई। अब हालाँकि, हो सकता है अन्य देशों के मुकाबले भारत में इसके कम केस होने के कारण कई लोगों में इसके फैलने का डर कम हो। लेकिन, इसके प्रति बेफिक्र हो जाने से पहले साउथ कोरिया की स्थिति जानने की जरूरत है।
साउथ कोरिया- एक ऐसा देश जहाँ केवल एक गैर-जिम्मेदार शख्स के कारण पूरे देश में कोरोना वायरस फैल गया और कोई कुछ नहीं कर पाया। संक्रमित शख्स के कारण पूरे 1160 लोग संक्रमित हुए और देखते ही देखते ये तादाद बढ़ गई। नतीजतन आज ये देश इस संक्रमण के कारण बदहाल हो चुका है और संक्रमित लोगों की संख्या 6000 के पार तक पहुँच गई है।
ऐसी स्थिति में जब हर माध्यम और हर संसाधम का प्रयोग करके इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। वहाँ टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हो गई है। विडियो कोरोना चैलेंज के नाम पर बनाई गई है। इसे बनाने वाली का नाम एवा लुईस है। लुईस अमेरिका के फ्लोरिडा की निवासी है और टिकटॉक पर बहुत सक्रिय है।