बेटियों का भविष्य वित्तीय रूप से सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) सबसे बेहतर निवेश योजना माना जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह एक सरकारी स्कीम है और इसमें बेहतर रिटर्न भी मिलता है। इसके अलावा 10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है। इस निवेश स्कीम में कई बदलाव हुए हैं। 12 दिसंबर 2019 के एक नोटिफिकेशन में इस बारे में बताया गया है। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में बताया है कि सुकन्या समृद्धि स्कीम में क्या क्या बदला गया है। आइए आपको बताते हैं इस स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी।।
समय से पहले बंद करने पर
सुकन्या योजना के नए नियमों के तहत अगर तय समय से पहली किसी सुकन्या अकाउंट को बंद कर दिया जाता है तो इसकी इजाजत है। बच्ची को किसी गंभीर बीमारी या माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में सुकन्या अकाउंट बंद किया जा सकता है। पहले सुकन्या स्कीम में बच्ची की मौत या उसके निवास स्थान में बदलाव के बाद ही अकाउंट बंद करने की सुविधा थी।
सुरक्षित भविष्य
सुकन्या समृद्धि योजना में हालांकि कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। आपके लिए हालांकि यह भी जानना जरूरी है कि बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने वाली इस सरकारी बचत स्कीम में क्या बदलाव हुए हैं।
अधिक ब्याज
सुकन्या योजना के नए नियमों में अगर आप किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये की रकम जमा नहीं भी कर पाते हैं तब भी इसे डिफॉल्ट अकाउंट ही माना जायेगा। नए नियम के मुताबिक डिफॉल्ट अकाउंट में जमा रकम पर भी वहीं ब्याज मिलेगा जो नियमित अकाउंट पर मिलता है।
सुकन्या अकाउंट को कैसे ऑपरेट करें
नए नियमों के मुताबिक सुकन्या अकाउंट बच्ची के 18 साल का होने तक नहीं चलाया जा सकता। पहले सुकन्या अकाउंट में यह सुविधा थी कि बच्ची 10 साल की उम्र के बाद अपने सुकन्या अकाउंट को ऑपरेट कर सकती है। नए नियम के अनुसार सुकन्या अकाउंट बच्ची के अभिभावक ही चला सकते हैं।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है।
साल 2016 -17 में एसएसवाई में 9।1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है। इससे पहले इसमें 9।2 फीसदी तक ब्याज भी मिला है।
बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना खाता दरअसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं। सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर दीपाली सेन ने कहा, ‘सुकन्या समृद्धि योजना उन लोगों के लिए बहुत अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी कम है और जो शेयर बाजार में पैसे लगाने में भरोसा नहीं करते। निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा इस स्कीम की खासियत है।’
कैसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1।5 लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं।