कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरे के बीच सोमवार को भी दिल्ली सरकार लगातार बैठकें करती रही। इस दौरान सचिवालय में अधिकारियों के साथ कोरोना से बचाव की तैयारियों पर एक रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मीटिंग भी की। इन बैठकों के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और हेल्थ मिनिस्टर सतेंद्र जैन (Satyendra Jain) ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम ने साफ कहा कि कहीं भी किसी भी हालत में 50 लोगों से ज्यादा लोगों को एक साथ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वो प्रदर्शन हो या कुछ और। केजरीवाल से जब CAA के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर सवाल पूछा गया, तो उस पर सीएम ने कहा कि यह नियम सभी पर लागू होगा।
31 मार्च तक बंद रहेंगे जिम, क्लब और स्पा
केजरीवाल ने यह कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने टास्क फोर्स की बैठक की। इस बैठक में दिल्ली के सारे जिम, नाइट क्लब और स्पा को भी 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम 50 लोगों से अधिक की भीड़ को कहीं भी जुटने की अनुमति नहीं देंगे। इससे यह साफ हो गया कि 50 से ज्यादा भीड़ वाले कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली में नहीं हो सकेगा। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से 31 मार्च तक होने वाले शादी समारोहों को टालने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बहुत जरूरी हो तो ही शादी करें, वरना इसकी डेट आगे बढ़ा दें।
दिल्ली में लगेगी हाथ धोने के लिए मशीन
इसके साथ ही इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि कोरोना से निपटने के लिए पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए ‘डिस्पेंसिंग मशीन’ लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि डीएम और एसडीएम अपने इलाकों में 100 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे। वहीं, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अपने इलाकों में 300 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों जैसे मार्केट, बस डिपो, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड और हर भीड़भाड़ वाली जगह पर हाथ धोने के लिए डिस्पेंसर मशीन लगाए जाएंगे।
हॉस्पिटल में की गई 500 बेड की व्यवस्था
सीएम ने जानकारी दी कि दिल्ली के हॉस्पिटल में 500 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली के 3 फाइव स्टार होटलों के साथ भी इसके लिए बात की जा रही है। साथ ही क्वारन्टाइन (quarantine) की जरूरत पड़ने पर इन होटलों के कमरों को इसके लिए तैयार किया जाएगा।
नहीं हो सकते हैं प्रदर्शन या कुछ और
मीडिया ने जब सीएम केजरीवाल से किसी भी तरह के प्रदर्शन और शाहीन बाग को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हम 50 से ज़्यादा लोगों को इकट्ठा होने के किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं देंगे, चाहे प्रोटेस्ट हो या कुछ और। यह नियम सभी जगह पर लागू होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित जिले के DM के पास कार्रवाई करने का अधिकार है।