बिहार के मीडिया में कल उस समय भूचाल आ गया । जब लंदन में पढ़ी एक लड़की खुद को सीएम कैंडिडेट बताकर बिहार के सभी अखबारों के पहले पन्ने पर आ गई । वो भी अंग्रेजी में एड देकर । सियासी हलकों में तो मानों भूचाल आ गया । मीडिया ने सुबह से पुष्पम प्रिया चौधरी कौन है को लेकर पुरा विश्लेषण कर दिया । वो क्या खाती है, पीती हैं, घर कहाँ है, क्या करती है । सब डिटेल निकाल लिया । और अंत में जो निकला वो चौकाने वाला कतई नहीं था… पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार के जदयू नेता और पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी निकली ।
दरभंगा के वरिष्ठ जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बताते हुए बिहार के लगभग सभी अखबारों के पहले पेज पर विज्ञापन भी दिया है। उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा है।
Bihar needs pace, Bihar needs wings, Bihar needs change. Because Bihar deserves better and better is possible. Reject bullshit politics, join Plurals to make Bihar run and fly in 2020. #PluralsHasArrived #ProgressiveBihar2020 pic.twitter.com/GiQU00oiJv
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) March 8, 2020
प्लूरल्स नाम से बनाई है राजनीतिक पार्टी
लंदन में रहने वाली पुष्पम प्रिया ने प्लूरल्स (PLURALS) नाम से अपनी एक पार्टी भी बनाई है। उन्होंने खुद को पार्टी प्रेसिडेंट बताया है। पुष्पम प्रिया के ट्विटर हैंडल के मुताबिक उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइसेज़ से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के आईडीएस से उन्होंने डेवलपमेंट स्टडीज में एमए भी किया है।
जनता से बोलीं पुष्पम- बिहार, बेहतर और बेहतर का हकदार है
पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक ट्वीट कर बिहार की जनता का आह्वान किया है कि, ‘बिहार को गति चाहिए, बिहार को पंख चाहिए, बिहार को बदलाव चाहिए, क्योंकि बिहार बेहतर और बेहतर का हकदार है। बकवास राजनीति को खारिज करें, बिहार को 2020 में चलाने और उड़ान भरने के लिए प्लुरल्स (पार्टी) से जुड़ें।