रंगों का त्योहार होली इस बार कई शुभ योगों संग आई है। इस बार अच्छी बात यह है कि होलिका दहन के अवसर पर भद्रा का साया भी नहीं है। ऐसे में में होली इस बार बहुत ही शुभ मानी जा रही है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और होलिका की राख से आप किस तरह अपने जीवन में सुख और आनंद ला सकते हैं जानिए पंडित राकेश झा से…
आज रात ही यह कोशिश करे
पंचांग को भारतीय वैदिक ज्योतिष में दर्शाया गया है। अगर आप भी दिन में कुछ खास करने की योजना बना रहे हैं तो पंचांग के अनुसार इसे तैयार कर सकते हैं।आज प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक राहु काल रहेगा। भद्रा मध्याह्न 1.12 बजे तक । स्नान-दान व्रत की फाल्गुनी पूर्णिमा। होलिका दहन (प्रदोष काले)। श्री सत्यनारायण व्रत। करिदिन। अन्वाधान। मन्वादि पूर्णिमा। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। वसंत ऋतु।
9 मार्च, सोमवार, : 19 फाल्गुन (सौर) शक 1941, 26 फाल्गुन मास प्रविष्टे 2076, 13, रजब सन् हिजरी 1441, फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा रात्रि 11.18 बजे तक उपरांत प्रतिपदा, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रात्रि 1.09 बजे तक तदनंतर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, धृति योग सायं 4.57 बजे तक पश्चात् शूल योग, विष्टि (भद्रा) करण मध्याह्न 1.13 बजे तक, चंद्रमा सिंह राशि में (दिन-रात)।
अगर आप परिवार की खुशियों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, सबके चेहरों पर खिलखिलाहट देखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको होलिका दहन के समय पत्तों समेत गन्ने को सेंकना चाहिए और उसको परिवार के सब सदस्यों में प्रसाद के रूप में देना चाहिए। साथ ही होलिका दहन के बाद परिवार के सब सदस्यों को गुलाल से तिलक लगाना चाहिए।. आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार की खुशियों में बढ़ोतरी होगी और सबके चेहरों पर खिलखिलाहट बनी रहेगी बता दें कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिये ये विशेष लाभदायक है।
अगर आप अपनी तिजोरियों को धन-धान्य से भरे रखना चाहते हैं, तो आज के दिन होलिका पूजन के लिये एक थाली में गेहूं की बालियां, कुछ सिक्के, हल्दी की दो गाठें और बाकी पूजा सामग्री लेकर पूजा के स्थान पर जायें और सबसे पहले होली की विधि-पूर्वक पूजा करें। फिर थाली में रखी बालियों और सिक्कों की भी पूजा करें। इसके बाद गेहूं की बालियों में से कुछ बालियां और एक हल्दी की गांठ को होली में डाल दें और बाकी बची बालियों, एक हल्दी की गांठ और साथ ही थाली में रखे सिक्कों को अपने साथ घर वापस ले आयें और उन सबको एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। आज के दिन ये विशेष उपाय करने से आपकी तिजोरियां हमेशा धन-धान्य से भरी रहेंगी। बता दूं कि इस उपाय का फायदा सभी लोग उठा सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायक है।
अगर ऑफिस में कुछ दिनों से आपकी अपने सीनियर से नहीं बन रही है, तो आज के दिन आपको एक सूखा नारियल लेकर, उसे ऊपर की तरफ से काटना चाहिए और उसमें थोड़ा-सा गुड़ और कुछ अलसी के दाने डालकर होली की अग्नि में डालना चाहिए। साथ ही हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से ऑफिस में फिर से आपकी अपने बॉस से बनने लगेगी। आपको बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिये ये विशेष लाभदायी है।
अगर आप अपने खिलाफ दुश्मनों की चाल से बचे रहना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको गोबर के पांच उपलों की माला बनाकर होलिका दहन के समय होली में डालनी चाहिए और दोनों हाथों से होली की अग्नि की गर्माहट लेकर अपनी आंखों पर लगाते हुए कान से पीछे की तरफ ले जाना चाहिए। आज के दिन ये उपाय करने से आप दुश्मनों की चाल से बचे रहेंगे। जानकारी के लिये बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिये ये विशेष लाभदायक है।.
अगर आप अपने काम में ठीक से ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं, तो आज के दिन आप एक मुट्ठी काले तिल लेकर अपने सिर के ऊपर से 6 बार क्लॉक वाइज और एक बार एंटी क्लॉकवाइज़ वारकर होली की आग में डाल दें। आज के दिन ऐसा करने से आप अपने काम में ठीक से ध्यान लगा पायेंगे। बता दें कि इस उपाय का फायदा सभी राशि वाले लोग उठा सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिये ये विशेष रूप से लाभदायक है।
अगर आपको लगता है कि आपके घर की सुख-शांति को किसी की नजर लग गई है, तो आज के दिन आपको अपने घर के दक्षिण-पूर्व कोने में 21 गोबर के उपलों के ढेर पर होली प्रज्वलित करनी चाहिए और इसके लिये आपको किसी सार्वजनिक स्थान से होली की अग्नि लानी चाहिए, यानी घर के आस-पास मोहल्ले में जो होली जलायी जायेगी, उसकी अग्नि घर पर लानी चाहिए और उस अग्नि से गोबर के उपलों में होली जलानी चाहिए। अगर आपको 21 उपले ना मिले तो उपले के छोटे-छोटे 21 टुकड़े करके उसकी होली जलाएं। इस प्रकार आज के दिन घर पर छोटी-सी होली जलाने से आपके घर की सुख-शांति पर लगी नजर दूर हो जायेगी और सब कुछ फिर से अच्छा हो जायेगा। बता दें कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिये ये विशेष लाभदायक है।
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को हर तरह की परेशानी से बचाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर घर के बाहर एक चौमुखा आटे का दीपक जलाना चाहिए और होलिका दहन के समय होली की अग्नि में गेहूं या जौ के दानों के साथ पांच बताशों की आहुति देनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में कभी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मकर राशि वालों के लिये ये विशेष हितकारी है।