यस बैंक के डूबने की भले हजार वजह हो । लेकिन पार्टियां एक दुसरे को दोष दे रही है । विपक्ष का कहना है इसके लिये बीजेपी जिम्मे वार है । लेकिन ईडी ने जो खुलासे किये हैं वो चौकाने वाले हैं । ईडी के अनुसार राणा कपूर ने प्रियंका गाँधी की पेंटिंग दो करोड़ में खरीदी थी । और ईडी को उनके यहाँ कई ऐसी मंहगी पेंटिंग मिली है ।
यस बैंक को लेकर सरकार को घेर रही कांग्रेस पार्टी अब प्रियंका गांधी और बैंक के फाउंडर राणा कपूर के बीच ‘सौदे’ पर सफाई देती फिर रही है तो बीजेपी ने कहा है कि भारत में हर वित्तीय अपराध गांधी परिवार से जुड़ा होता है। राणा कपूर की गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पेंटिंग्स राणा कपूर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदी थीं।
#Breaking | @INCIndia reacts on the Rana Kapoor- @priyankagandhi Vadra link.
‘How can a purchase deed become a link?,’ asks Congress.
Details by Samia. Listen in. | #YesBankCollapse pic.twitter.com/Q1hsQetHWl
— TIMES NOW (@TimesNow) March 8, 2020
शनिवार को ईडी के छापे के बाद राणा कपूर को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को बीजेपी ने राणा कपूर के साथ पी. चिदंबरम की तस्वीरें दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी को घेरा था। चैनल टाइम्स नाउ को मिली जानकारी के मुताबिक, यूपीए सरकार के दौरान प्रियंका गांधी की पेंटिंग्स को राणा कपूर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इस मामले की जांच में जुटा है।
बचाव में कांग्रेस, खरीदार नहीं देखा जाता
कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी और राणा कपूर के बीच हुए सौदे को स्वीकार किया है। हालांकि, पार्टी इसे दोनों के बीच ‘लिंक’ मानने से इनकार कर रही है। पार्टी नेता राशिद अल्वी ने कहा, ‘इससे क्या होगा। अगर प्रियंका गांधी ने कोई चीज बेची है और किसी ने खरीदी है, खरीदार को देखा नहीं जाता। जो पैसे देता है वह खरीद लेता है। अगर मोदी जी चाहते तो मोदी जी खरीद लेते। तो क्या आप यह आरोप लगाते कि सारी सरकार प्रियंका गांधी जी चला रही हैं, मोदी जी के जरिए, चूंकि उन्होंने पेटिंग खरीदी है।’
बीजेपी ने घेरा
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘भारत में हर वित्तीय अपराध गांधीज से जुड़ा होता है। माल्या सोनिया गांधी के फ्लाइट टिकट अपग्रेड करता था। MMS (मनमोहन सिंह) और PC (पी चिदंबरम) तक पहुंच थी, अब भगोड़ा है। राहुल ने नीरव मोदी के जूलरी कलेक्शन का उद्घाटन किया, उसने डिफॉल्ट किया। राणा ने प्रियंका गांधी की पेंटिंग्स खरीदी।’
Every financial crime in India has deep link with the Gandhis.
Mallya used to send flight upgrade tickets to Sonia Gandhi. Had access to MMS and PC. Is absconding.
Rahul inaugurated Nirav Modi’s bridal jewellery collection, he defaulted.
Rana bought Priyanka Vadra’s paintings… pic.twitter.com/qdN3hjnTWG— Amit Malviya (@amitmalviya) March 8, 2020