जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनके नाम से चलाए जा रहे फेसबुक वॉल पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की तारीफ करते करते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशा’ना साधा गया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि नीतीश न तो गजनी का मोहताज है न ही किसी शुंगवंशी का। नीतीश ने सदियों से दबे-कुचले हजारों सिपहसालारों की फौज खड़ी कर दी है जो हर हाल में नीतीश पर होने वाले हम’लों को निष्प्रभावी कर देगी। नीतीश की ला’ठी सिर्फ़ शरीर पर ही नहीं पड़ती है, बल्कि दिमाग की बत्ती भी खोल देती है।
श्याम बहादुर सिंह के फ़ेसबुक पर लिखा है, नीतीश कुमार न तो गजनी की गाय है न ही बकरी का मेमना है। नीतीश चाणक्य की जमीन पर पला चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक का वंशज है। जो खूनी बाघ और बकरी दोनों को एक ही घाट पर पानी पिलाने पर मजबूर कर देता है। नीतीश उसी चंद्रगुप्त की परंपरा का वाहक है जो हर बार सेल्यूक्स को पराजित करता है। नीतीश की ला’ठी से न गजनी को उसकी अम्मा बचायेगी और न ही शुंगवंशी की तल’वार काम आएगी।
फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा है, नीतीश ने सालों तक बिहार में संघियों की नाक में नथिया पहनाकर बुद्धिज्म की धुन पर कत्थक कराया है। शताब्दियों से दबे बुद्धिज्म को आरएसएस की काट में खड़ा करने का काम किया है। चिंता मत करिये, नीतीश की लाठी सिर्फ़ शरीर पर ही नहीं पड़ती है, बल्कि दिमाग की बत्ती भी खोल देती है।
उनके फेसबुक पोस्ट पर आगे लिखा है, मगध के प्रत्येक निरंकुश धनानंदों का अंत भी चंद्रगुप्त के वंशजों ने ही किया है। आधुनिक बिहार के निर्माता नीतीश ने अब गांव-गांव में सड़क के किनारे वाले खेलने-पलने वाले को राज करना सिखा दिया है। नीतीश न तो गजनी का मोहताज है न ही किसी शुंगवंशी का, नीतीश ने सदियों से दबे-कुचले हजारों सिपहसालारों की फौज खड़ी कर दी है जो हर हाल में नीतीश पर होने वाले हम’लों को निष्प्रभावी कर देगी।
आपको बता दें कि श्याम बहादुर इसके पहले भी काफ़ी चर्चा में रह चुके हैं। कई बार बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते भी दिखे है विधायक जी। हाल में ही एक Video वायरल हुआ था जिसमें वो प्रशांत किशोर को अप’शब्द बोलते नज़र आए थे। लेकिन, इस बार नीतीश कुमार की तारीफ़ करते-करते फेसबुक वॉल पर संघ पर नि’शाना साधा गया है जिससे राजनीति गर्मा सकती है।