आपने कई शादियां देखी होगी, जिसमें दुल्हन मंडप में जयमाला डालने पैदल या पालकी से जाती है। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी दुल्हन को देखा, जो बुलेट पर चढ़कर अपने दूल्हे को जयमाला डालने पहुंची हो। जानकर थोड़ा आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यकीन मानिए ऐसा हुआ है।
दरअरसल, बिहार के गया में पहली बार कोई दुल्हन बुलेट पर चढ़कर अपने दूल्हे के पास जयमाला के लिए पहुंची और दूल्हे को वरमाला पहनाया। जानकारी के मुताबिक, 3 मार्च को बोधगया के टेकुना फार्म से रामपुर थाना के चिरैयाटांड़ के लिए बारात आई थी।
इस शादी में दूल्हा रथ पर सवार होकर दुल्हन के घर आया था। इसके बाद जयमाला की तैयारी होने लगी और दूल्हा, दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था। साथ ही दूल्हे के साथ-साथ बराती भी शादी का जश्न मानने में मशगूल थे। इस बीच, दुल्हन की धमाकेदार इंट्री ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
दरअसल, दुल्हन पूरी तरह से तैयार होकर बुलेट चला कर स्टेज पर आई। इसको देखकर बराती और दूल्हे राजा दंग रह गए। दुल्हन सोलह सिंगार करते हुए आंखों पर चश्मा लगा कर, पैर पर ब्रेक, हाथों में स्लेटर और क्लच दवाते हुए स्टेज पर पहुंची और एक-दूसरे को वरमाला पहनाया।
बता दें कि रामपुर के चिरैयाटांड़ निवासी राजेश कुमार की छोटी बेटी निक्की राज की शादी बोधगया थाना के टेकुना फार्म के रहने वाले सुदर्शन कुमार के बेटे नीतीश कुमार के साथ शादी तय हुई थी। 27 फरवरी को तिलक समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि 3 मार्च को शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं, दुल्हन के बुलेट से वरमाला पहनाने का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।