साल 2012 के वीभत्स निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड केस के चारों दोषियों की फांसी एक बार फिर से टल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार (2 मार्च) को अगले आदेश तक के लिए फांसी पर रोक लगा दी है।
निर्भया गैंगरेप मर्डर केस के चारों आरोपियों में से एक पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के सामने लंबित होने की वजह से पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। आज ही पवन की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की है, तो साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट पर रोक लगाने की अक्षय और पवन की याचिका खारिज कर दी। इस बीच, पवन ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर कर दी।
Watch | “Our system is supporting the convicts,” Asha Devi, #Nirbhaya‘s mother said soon after the hanging of the convicts was deferred. #NirbhayaCase #NirbhayaConvicts
More here https://t.co/L3PgBRCWtU pic.twitter.com/5uGtUR962E
— NDTV (@ndtv) March 2, 2020
बता दें कि, पुराने डेथ वारंट के अनुसार सभी दोषियों को मंगलवार सुबह छह बजे फांसी की सजा दी जानी थी। कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल यह टल गई है।
कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “दोषियों को फांसी देने के लिए अदालत को अपने ही आदेश पर अमल करने में इतना समय क्यों लग रहा है? निष्पादन को बार-बार स्थगित करना हमारे सिस्टम की विफलता को दर्शाता है। हमारा पूरा सिस्टम अपराधियों का समर्थन करता है।”