आज जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन है । सियासी हलकों में माना जा रहा है कि ये बिहार चुनाव का आगाज है । जदयू का दावा था कि दो दो लाख कार्यकर्ताओं की भीड़ जूटेगी । लेकिन जेडीयू को झटका लग गया । गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एक बड़े लंबे चौड़े इलाके की घेराबंदी की गई थी । बजाप्ता कालीन बिछा कर कार्यकर्ताओं के लिए बैठने का इंतजाम किया गया था। लेकिन कार्यकर्ताओं की संख्या दावों मुताबिक नहीं पहुंची।
आरजेडी ने गांधी मैदान की तस्वीरों के साथ जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर जबरदस्त तंज कसा है। आरजेडी ने कहा है कि जेडीयू ने संपूर्ण बिहार से कार्यकर्ताओं को बुलाकर ऐसा महारैला गांधी मैदान में आयोजित किया कि पूरा मैदान भीड़ से खचाखच भर गया।
पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार जी का नुक्कड़ सभा
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में जदयू द्वारा संपूर्ण बिहार से महारैला का आयोजन किया है। CM नीतीश कुमार मंच पर बैठे है और मैदान भीड़ से ठसाठस भरा है। pic.twitter.com/9xUiyMhfhT
— Om Prakash Yadav (@omprakashrjd) March 1, 2020
इस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जेडीयू के नेताओं ने जी जान लगा दिया था। लेकिन वह कार्यकर्ता जुड़ाने में विफल रहे हैं। पार्टी के उम्मीद से कम कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचे। पटना में भी जेडीयू नेताओं ने पोस्टर से सड़कों को पाट दिया, लेकिन वह कार्यकर्ता नहीं ला पाए। जिससे विपक्ष को मौका मिल गया।