दिल्ली का शाहीन बाग। नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस ने एक मार्च को यहां धारा 144 लगा दी। पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इस क्षेत्र में जमा न हों और न ही प्रदर्शन करें। पुलिस की ओर से रविवार सुबह शाहीन बाग धरना स्थल के नजदीक बैरिकैड्स पर यह नोटिस चिपकाया गया। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि इस आदेश को न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Joint Commissioner DC Srivastava at Delhi’s Shaheen Bagh: As a precautionary measure, there is heavy police deployment here; Our aim is to maintain law and order and prevent any untoward incident from occurring. https://t.co/Wh9ONK0LgI pic.twitter.com/OsL4Geqz0D
— ANI (@ANI) March 1, 2020
जॉइंट कमिश्ननर डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।