बिहार सरकार ने नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव की मांग को ख़ारिज कर दिया है। विधानसभा में सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि बिहर में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी। बता दें कि तेजस्वी यादव ने मांग किया था कि डोमिसाइल नीति के तहत आरक्षण का दायरा बढ़ाकर सौ फीसदी किया जाए।
विधानसभा में सरकार ने अपने जवाब में यह जानकारी दी। सरकार ने राजद विधायक भोला यादव के ध्यानाकर्षण पर जवाब देते हुए यह बात कही। सरकार के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन में उठ खड़े हुए। तेजस्वी यादव के प्रस्ताव को सरकार ने विधानसभा में अस्वीकार कर दिया।
मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार के युवाओं को बड़ी तादाद में अन्य राज्यों के अंदर नौकरियां मिलती हैं वह शिक्षण संस्थानों में पढ़ने भी जाते हैं नागरिकता का मसला देश का मामला है और ऐसे में डोमिसाइल नीति लागू करने से बिहार के युवाओं को ही नुकसान पहुंचेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड पड़ोसी राज्य होने के बावजूद डोमिसाइल नीति को लागू कर चुका है बिहार के युवाओं को दूसरे राज्यों में नौकरी नहीं मिल रही है ऐसे में राज्य के अंदर डोमिसाइल नीति लागू करते हुए 100 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए।