जिला मुख्यालय स्थित आजाद स्मृति स्थल डीईओ कार्यालय संजय पार्क के सामने आजाद युवा विचार मंच के द्वारा आत्मबलिदानी शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर पर शहीद सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा एक शाम शहीदों के नाम एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक डॉ. आलोक रंजन, मुखिया शांतिलक्ष्मी चौधरी, महेश झा, दिलीप झा, भगवान झा, आयोजक शैलेश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आगन्तुक अतिथियों ने आजाद स्मृति स्थल पर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। आनंद झा के मंच संचालन में हुए कार्यक्रम में मंच से देश के लिए प्राण निछावर करने वाले जिला के सरोजा निवासी आशीष सिंह, गम्हरिया निवासी मो० फारुख एवं नवहट्टा निवासी हीराकांत झा के परिजनों को पाग चादर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेश झा ने कहा कि आजाद युवा विचार मंच का कार्य सराहनीय है। मुखिया शांतिलक्ष्मी चौधरी ने कहा कि शहीदों को नमन करती हूं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना प्राण निछावर किया।
उन्होंने कहा कि आजाद युवा विचार मंच से युवाओं को सिख लेने की जरूरत है। पूर्व विधायक डॉ. आलोक रंजन झा ने कहा कि आजाद युवा विचार मंच के बारे में बहुत बताने की जरूरत नहीं है। पंडित चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर इसका गठन हुआ। विभिन्न आयोजन के माध्यम से आजाद युवा विचार मंच पूरी तरह से खड़ा उतरने का प्रयास कर रहा है। आज इस देश को सबसे बड़ी आवश्यकता देशभक्ति की है। कार्यक्रम में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल बलुआहा के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से एक भक्ति गीत पर नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
गायक कन्हैया सिंह कन्हैया, चिरंजीव सामंजस, राहुल, सुन्दर सामंजस सहित अन्य ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं के मन मोहा एवं तालियाँ बटोरी। वहीं युवाओं ने स्वेक्षा से रक्तदान कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, अमित कन्हैया, हिमांशु झा, भानु झा, पार्थ झा, खुशी भारतद्वाज, लक्ष्मण झा, मृतुन्जय कुमार, संजीव कुमार झा, आतिश सोनी पांडेय, राहुल कुमार, बमबम मिश्रा, शालिनी सिंह तोमर सहित कई मौजूद थे।
सहरसा से रितेश हन्नी की रिपोर्ट