ये बात तो पुरा देश जानता है कि आईएएस और आईपीएस देने में बिहार का कोई जोड़ नही है । देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में बिहारी अपना डंका बजा चुके हैं । कई बिहारी प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक की सेवा विभिन्न सलाहकार और सचिव के रूप में रह कर कर चुके हैं ।
इसी कड़ी में बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी रहे अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की।
सरकारी आदेश के मुताबिक दोनों अधिकारियों का शुरुआती कार्यकाल दो साल का होगा। नियुक्तियों को अनुबंध के आधार पर किया गया है। अगले आदेश आने तक ये दोनों अपने पद पर बने रहेंगे। साथ ही कहा गया है कि सरकार में सचिव स्तर के पुन: नियोजित अधिकारियों के मामले में लागू नियम और शर्तें उन पर लागू होती हैं।
आपको बता दें कि 1983 बैच के आइएएस अधिकारी रहे अमरजीत सिन्हा पटना के सेंट माइकल स्कूल के छात्र रहे हैं। राज्य सरकार में शिक्षा व स्वास्थ्य समेत अन्य कई विभागों में वह पोस्टेड रहे। हाल ही में वह ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं। केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद डीओपीटी ने अधिसूचना जारी की। पीएमओ में संविदा पर इनका कार्यकाल दो साल का होगा। श्री सिन्हा के साथ 1983 बैच के दूसरे आइएएस अधिकारी भास्कर खुल्बे को भी प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।