केरल का कुलथुपुझा क्षेत्र । कल यहाँ एक पैकट में 14 जिंदा कारतुस बरामद हुए हैं । डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी कारतुस विदेशी कंपनी के बने हैं । लेकिन आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीम ने जॉंच में पाया की सभी कारतुस पाकिस्तान के एक आयुध फैक्ट्री से बने हैं ।
Kerala Anti-Terrorism Squad (ATS) investigating the site in Kulathupuzha, Kollam where 14 live bullets with Pakistan Ordnance Factory (POF) markings, were found yesterday. pic.twitter.com/Bfq6siMfQO
— ANI (@ANI) February 23, 2020
पुलिस अधिकारी भी गोलियों का निरीक्षण करेंगे
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कारतूस रखने को लेकर जरूरी दस्तावेज नहीं थे। उसे हिरासत में ले लिया गया है। इन कारतूसों पर POF लिखा हुआ है। पीओएफ को पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भी माना जाता है। हालांकि, यह जांच का विषय है। बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी गोलियों का निरीक्षण करेंगे।
राज्य के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा है कि केरल पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) इस घटना की जांच करेगा। जांच के दौरान, शुरुआती आकलन यह था कि गोलियां विदेशी थीं। पुलिस के अनुसार, लंबी दूरी की राइफलों में इस्तेमाल होने वाली 7।62 मिमी की गोलियां कुलथुपुझा क्षेत्र में छोड़ी गई थीं। बाइक पर यात्रा कर रहे दो लोगों को सड़क किनारे गोलियों के सबूत मिले। निरीक्षण करने पर दोनों को गोलियों के निशान मिले। सूचना के आधार पर कुलाथुपुझा पुलिस मौके पर पहुंची और गोलियां बरामद की।