CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन ने दिल्ली के जाफराबाद में हिंसक रूप ले लिया है । इतना हिंसक की पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़ रहे हैं । उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद के नजदीक मौजपुर में रविवार शाम अचानक सीएए समर्थकों और सीएए विरोधियों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी शाम करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई। पत्थरबाजी की वजह से मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू-गैस केगोले छोड़े हैं, लेकिन भीड़ डटी हुई है। इस वक्त दोनों तरफ से पत्थरबाजी जारी है। इस पत्थरबाजी में इंडिया टीवी के कैमरामैन फरमान के सिर में चोट लगी है।
Delhi: Stone pelting between two groups in Maujpur area, tear gas shells fired by Police. pic.twitter.com/Yj3mCFSsYk
— ANI (@ANI) February 23, 2020
पत्थरबाजी मौजपुर रेड लाइट के नजदीक हो रही है, जबकि सीएए के खिलाफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक प्रदर्शन चल रहा है। मौजपुर के स्थानीय लोगों ने बताया कि जाफराबाद में सीएए के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शन के खिलाफ वो लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान जाफराबाद की तरफ से उनपर पत्थरबाजी हुई, जिसके बाद मौजपुर के लोगों ने भी पत्थरबाजी की।
ज्ञात हो कि सुबह से दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के करीब सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । लोगों को लगा कि भीम आर्मी के बंद के समर्थक में ये लोग आएं है । लेकिन बाद में पता चला कि ये CAA के विरोध में जुटे हुए हैं ।