आयुष्मान खुराना की एक फिल्म आई है । फिल्मl कल यानी 21 फरवरी 2020 को यह फिल्मf रिलिज हुई और देश से लेकर विदेश तक में चर्चा का विषय बन गई । ये फ़िल्म एक समलैंगिक जोड़े के प्यार की कहानी कहती है । लीक से हटकर विषय चुनने वाले आयुष्मान खुराना ने इस बार समलैंगिकता के मुद्दे को शानदार तरीके से उठाया है । इस फ़िल्म में आयुष्मान के साथ-साथ गजराज राव, नीना गुप्ता और TVF के एक्टर जीतू लीड रोल में है। फ़िल्म को खूब सारी शाबाशियां मिल रही हैं। और इस बार तारीफ मिली है अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से।
दरअसल, LGBTQ समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाले ब्रिटिश एक्टिविस्ट Peter Tatchell ने ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ को लेकर एक ट्वीट किया था,
भारत में समलैंगिकता को कानूनी मान्यता देने के के बाद समलैंगिक रोमांस की कहानी कहती इस बॉलीवुड फ़िल्म से रूढ़िवादियों की सोच बदलने की उम्मीद है। हुर्रे!
Great! https://t।co/eDf8ltInmH
— Donald J। Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए डोनाल्डt ट्रम्प। ले लिखा है – शानदार ।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान, साल 2017 में आई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है। इस फिल्म में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म हिट रही थी और जनता से लेकर क्रिटिक्स तक ने इसकी खूब तारीफ भी की थी।