अभी तक आपने देखा होगा कि चुनाव जीतने के लिये नेतागण तमाम तरह के नौटंकी करते हैं । लेकिन ये मामला चुनाव जीतने के बाद का है । सोशल मीडिया में ऐसा ही कुछ AAP के विधायक के साथ हो रहा है । नाम है आतिशी मार्लेना (Atishi)। देश न सही दिल्ली इनसे भली भाँती परिचित होगी । दिल्ली के कालका जी से AAP की विधायक हैं । गलती बस इतनी थी की सोशल मीडिया पर इन्हो।ने हैरी पॉटर देखने की गलती कर दी । अब आप कहेंगे कि हैरी पॉटर देखना कौन सा गुनाह है तो जानिये ऐसे…
हुआ ये कि आतिशी ने एक ट्वीट किया, ‘वो कुछ और देखना चाहती थी लेकिन भतीजे को हैरी पॉटर देखना था। लेकिन जब आतिशी ने मना किया तो भतीजे ने कहा, ‘MLA को जनता की बात सुननी चाहिए।’ इसके बाद आतिशी ने सरेंडर कर दिया और अब वो अपने भतीजे के साथ नेटफ्लिक्स पर हैरी पॉटर देख रही हैं।’
Negotiation with my 12-year old niece about Netflix
Niece: Masi, let’s watch the last Harry Potter movie
Me: मुझे कुछ और देखना है
Niece: MLAs को जनता की बात सुननी पड़ती हैSo now watching Harry Potter ? pic।twitter।com/u19Nq109JO
— Atishi (@AtishiAAP) February 18, 2020
आतिशी का ये ट्वीट ये साबित करता है कि वो कितनी कूल हैं। लेकिन इसी ट्वीट ने उन्हें फूल बना दिया। दरअसल नेटफ्लिक्स पर हैरी पॉटर है ही नहीं। आतिशी के ट्वीट के बाद लोगों ने नेटफ्लिक्स पर हैरी पॉटर सर्च किया लेकिन कुछ नहीं मिला। उसके बाद शुरू हुई आतिशी की खिंचाई।
SIRIUSLY @AtishiAAP??? How can you say no to Harry Potter?
Also can you share your Netflix password ? https://t।co/WI9t1Ko9pj
— AAP (@AamAadmiParty) February 18, 2020
लोगों ने कहा इसको तो झूठ बोलने की आदत है। लोकसभा चुनाव में पर्चा बांटने वाला झूठ बोल रही थी और अब बच्चे का सहारा लेकर झूठ बोल रही है। सबसे दिलचस्प बात तो ये रही कि AAP के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने आतिशी से नेटफ्लिक्स का पासवर्ड भी मांग लिया। लोगों ने कहा, ‘ये आपस में ही नौटंकी नौटंकी खेल रहे हैं।
Netflix doesn’t have Harry Potter। ??♂️ https://t।co/iYDlxupg2m
— अंकित जैन (@indiantweeter) February 19, 2020
So she has manufactured a scene to sound funny on social media। @AtishiAAP Mam harry potter is not on Netflix। You are suffering from Mythomania। And your surname is quite right too in this situation। https://t।co/wLLWCizWvK
— KP ?? (@KunalHasArrived) February 18, 2020