पश्चिम बंगाल से एक वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में तृणूल कांग्रेस के बैनर तले कुछ महिला डांसर नाच कर रही है । नीचे NO CAA, NO NRC का बोर्ड लगा है और ये डांसर ठुमके लगा रहे हैं । मंच पर कुछ लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं । मामला मालदा के हरिश्चंद्र ब्लॉक का है ।
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा में ‘नागरिकता संशोधन कानून’ के खिलाफ आयोजित प्रोटेस्ट में महिला डांसरों के ठुमके लगे। इस प्रोटेस्ट का आयोजन मालदा के हरिश्चंद्र ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की युवा मोर्चा यूनिट ने किया था। आपको बता दें कि सीएए के विरोध में आयोजित प्रोटेस्ट में महिला डांसरों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि सीएए प्रोटेस्ट में हुए महिला डांसरों के डांस के मुद्दे पर TMC की मेन बॉडी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है। वहीं ये प्रोटेस्ट आयोजित करने वाले TMC की युवा मोर्चा यूनिट के नेता बुलबुल खान का कहना है कि दरअसल उस दिन एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन था। उसमें ही महिला डांसरों को नचाने के लिए बुलाया गया था। लेकिन स्टेज पर सीएए और एनआरसी के विरोध के पोस्टर कहां से आ गए। इसकी हम जांच कर रहे हैं।