आखिरकार न न करते हुए भी शाहीन बाग गृह मंत्री से मिलने को तैयार हो ही गया । वही शाहीन बाग जो कल तक कह रहा था कि मोदी उनसे मिलने को आएं हम मोदी से क्यों मिलेंगे । वहीं आज केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने को तैयार हो गए हैं ।
शाहीन बाग़ में लोगों का कहना है कल वो पैदल मार्च निकाल कर गृह मंत्री अमित शाह के घर जाएंगे। कल रात 3 बजे ये फैसला लिया गया। मार्च जसोला मथुरा रोड होते हुए गृह मंत्रालय तक जाएगा। इसको लेकर पुलिस परमिशन नहीं ली गई है लोगों का कहना ये सरकार की ज़िम्मेदारी है जब उन्होंने बुलाया है तो वो सुरक्षा के इंतज़ाम करें।
Ministry of Home Affairs (MHA) sources on protestors at Shaheen Bagh claiming to meet Union Home Minister Amit Shah tomorrow at 2 pm to discuss issues related to #CitizenshipAmendmentAct: No such meeting is scheduled with the Union Home Minister Amit Shah for tomorrow. https://t.co/9sNTUoHvqj pic.twitter.com/F6Tcmr4imD
— ANI (@ANI) February 15, 2020
गृह मंत्रालय ने कहा- समय नहीं मांगा
मुलाकात को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा है कि अभी तक किसी प्रदर्शनकारी ने अमित शाह से मीटिंग को लेकर कोई संपर्क नहीं किया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि मुलाकात के लिए प्रदर्शनकारियों की तरफ से कोई समय नहीं मांगा गया है।
वहीं दिल्ली पुलिस का क्या कहना है
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी शाहीन बाग में बैठे लोगों की तरफ से हमारे पास कोई मैसेज नहीं आया है कि हम कल गृह मंत्री से मिलने के लिए जाएंगे। हमारे पास खबर सिर्फ मीडिया के माध्यम से आई है। हम इनसे बात करने की कोशिश कर रहे है लेकिन अभी तक शाहीन बाग पीपल कमिटी का कोई स्पष्ठ कार्यक्रम नहीं है। और न ही गृह मंत्रालय की तरफ से हमारे पास कोई जानकारी आयी है।
बता दें कि शाहीन बाग में बीच सड़क पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान शनिवार सुबह करीब 11 बजे आसिफ तूफानी नामक एक प्रदर्शनकारी ने एलान किया कि “हम अमित शाह से मुलाकात करने को तैयार हैं और हम दादियों को लेकर अमित शाह के यहां मुलाकात करने जाएंगे।”
ज्ञात हो कि शाहीन बाग का मुद्दा पिछले कई महिनों से चल रहा है । सीएए और एनआरसी के विरोध में हो रहे इस प्रदर्शन का ये असर हुआ कि देश के अन्य कोनो में भी लोग शाहीन बाग के नाम से प्रदर्शन करने लगे ।