जन-गण-मन यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ रहा है । इस बार कन्हैया कुमार के उपर गया में हमला हुआ है । लोगों ने उनके काफिले पर अंडे और मोबिल फेंका है। हालांकि कन्हैया के समर्थकों ने दो उपद्रवी को पकड़ लिया। घटना इमामगंज के विश्रामपुर की है।
पिछले दिनों जमुई के महिसौरी बस स्टैंड के पास कन्हैया कुमार को निशाना बनाया गया था। कन्हैया की गाड़ी पर अंडे फेंके गए थे। विरोध कर रहे लोगों ने कन्हैया की गाड़ी पर मोबिल भी फेंका था। सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ कन्हैया इन दिनों जन-गण-मन यात्रा पर हैं। विभिन्न जिलों में वो लोगों से मिल रहे हैं।
ज्ञात हो कि इससे पुर्व भी कन्हैया कुमार को विभिन्न जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा था । कहीं लोगों ने इनके गाड़ी पर हमला किया तो, कहीं उनके काफिले पर अंडा-मोबिल फेंका गया । दरभंगा में तो उनके मंच को ही गंगाजल से धो दिया गया ।