दिल्ली में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया । शाहीन बाग पर जिस तरह से राजनीति हो रही थी, उसका लगभग अंत माना जा रहा है । आज सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर सुनवाई हुई । सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ कोई ने अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार करते हुए सुनवाई के लिए 17 फरवरी को तारीख तय की है।
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को लेकर कहा था कि वह शुक्रवार को सुनवाई करके दिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित नहीं करना चाहता। इसी के साथ जस्टिस एस के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने कहा था कि हम इस बात को समझते हैं कि वहां समस्या है और हमें देखना होगा कि इसे कैसे सुलझाया जाए।
बता दें कि इससे पुर्व सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई को फैसला 10 फरवरी को टाल दिया था । लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने जो सख्त रवैया दिखाया है उससे ये तो स्पस्ट है कि कल रिजल्ट आने के बाद ये तो इसे खाली करवा लिया जाएगा या लोग खुद इसे खाली कर देंगे ।