दिल्ली विधानसभा का चुनाव आज खत्म हो गया । सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज एवीएम में बंद हो गया । इसी के साथ आयास-कयास लगने शुरू हो गया । हम यहाँ आपको बताएंगे कौन से एजेंसी किसको कितना वोट दे रही है ।
- रिपब्लिक- जन की बात
आप: 48-61
बीजेपी: 9-21
कांग्रेस: 0-1
अन्य: 0
- न्यूज 18
आप: 52
बीजेपी: 17
कांग्रेस: 1
अन्य: 0
- एबीपी- सी वोटर
आप: 59
बीजेपी: 8
कांग्रेस: 2
अन्य: 0
- इंडिया न्यूज़- नेता
आप: 53-57
बीजेपी: 11-17
कांग्रेस: 0-2
अन्य:0
- TV9- Cicero
आप: 54
बीजेपी: 15
कांग्रेस: 1
अन्य: 0
- टाइम्स नाऊ- Ipsos
आप: 47
बीजेपी: 23
कांग्रेस: 0
अन्य: 0
- इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया
आप: 32-38
बीजेपी: 2-8
कांग्रेस: 0
अन्य: 0
2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं । बीजेपी ने तीन सीटें जीतीं । 15 साल दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली । अगर इस बार एग्ज़िट पोल के आंकड़े नतीजों में बदलते हैं तो एक बार फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बन सकते हैं । और ऐसा ही दिखता प्रतीत हो रहा है । भाजपा का वनवास कब टुटेगा ये तो आने वाला समय ही बता सकता है ।