बिहार पुलिस के जवान अपने बंदुको के लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं । फिर वो बात चाहे ऐन मौके पर धोखा देने की हो या छिन जाने की । हमेशा इसको लेकर हमेशा से इनकी किरकिरी हुई है । एक बार फिर से बिहार पुलिस की चर्चा हुई है । एक बार फिर से बिहार पुलिस की बंदूकों ने धोखा दे दिया है। दरअसल वक्त था जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान रमेश रंजन को अंतिम विदाई देने का। अंतिम विदाई में बहादुर जवान को श्रद्धांजलि देनी थी लेकिन बिहार पुलिस की बंदुके ऐन मौके पर दगा दे गई ।
गुरुवार की दोपहर रमेश रंजन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला के जगदीशपुर इलाके में किया गया। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ के अलावा बिहार पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
बिहार पुलिस ने की एक राउंड फायरिंग
इस दौरान जब शहीद को फायरिंग कर श्रद्धांजलि देने की बारी आई तो बिहार पुलिस की बंदूकों से गोलियां ही नहीं निकलीं। रमेश रंजन को सीआरपीएफ के जवानों ने 5 बार इंसास रायफल से फायरिंग कर श्रद्धांजलि दी। लेकिन इस दौरान बिहार पुलिस के जवान कंधे पर बंदूक लेकर मूकदर्शक बने रहे। बिहार पुलिस के जवानों ने केवल एक राउंड फायरिंग की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि सीआरपीएफ के जवान बंदूक से फायरिंग करते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं बिहार पुलिस के जवान कंधे पर बंदूक रखे खड़े हैं। बिहार पुलिस के इस कारनामे की एक बार फिर से चारों ओर चर्चा होने लगी है। इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी भी कुछ बताने से गुरेज कर रहे हैं।
73वीं बटालियन में पदस्थापित थे रमेश रंजन
इससे पहले शहीद रमेश रंजन के शव को उनके पैतृक गांव देव टोला में ही अंतिम विदाई दी गई। शहीद के शव को उनके पिता ने मुखाग्नि दी। इस दौरान भारत माता की जय, शहीद रमेश अमर रहें के साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगते रहे। विदित है कि बुधवार को श्रीनगर में CRPF पर हुए आतंकवादी हमले में रमेश रंजन शहीद हो गए थे। वो सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में पदस्थापित थे। रमेश रंजन मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके के इसाढ़ी के देव टोला के रहने वाले थे।
कुछ ऐसा ही वाकया पिछले साल भी हुआ था जब बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री के अंतिम यात्रा में सलामी देते हुए बिहार पुलिस की बंदुके ठुस्स हो गई थी । उस समय भी उनका वीडियो खुब वायरल हुआ था ।