देश भर में एनआरसी (NRC) एनपीआर (NPR) व सीएए (CAA) के विरोध में जनसभाएं हो रही है। संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत हर कोई इस काला कानून का विरोध कर रहा है। कन्हैया कुमार बिहार में घूम- घूमकर CAA और NRC के विरोध में जनसभाएं कर रहे हैं। कन्हैया कुमार अपनी यात्रा के दौरान आज सहरसा पहुंचे।
बता दें कि सिमरी बख़्तियारपुर रानीबाग मीना बाजार में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पहली जनसभा सम्पन्न हुई। जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के अलावा कदबा विधायक शकील अहमद भी कार्यक्रम हुए शामिल। जन गण मन यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार देश बचाओ संविधान बचाओ बैनर तले नागरिकता कानून संशोधन बिल सीएए, एनपीआर, एनआरसी के खिलाफ पिछले सोलह दिनों से धरना कर रहे है।
कन्हैया कुमार ने सबसे पहले बिहार के लाल रमेश रंजन कि कल कश्मीर में हुए शहादत को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की। जिसके बाद नागरिकता कानून संसोधन बिल सीएए, एनपीआर, एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सुपौल में काफिला पर हुए हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश का गृह मंत्री ही देश का तड़ीपार का आरोपी रहा हो तो शहर के चौक- चौराहों पर गली- मोहल्लों के गुंडों का मनोबल बढ़ जाना स्वाभाविक है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि पत्थर फेंकिये, शीशा तोड़ दीजिए, सर फोड़ दीजिए लेकिन ये न कहिए के अपना हक छोड़ दीजिए। उन्होंने अपने संबोधन में कई बार गृह मंत्री और पीएम पर जमकर निशाना साधा और लोगों की खूब तालियां बटोरी। हजारों की भीड़ ने कन्हैया कुमार का जमकर तालीयों से स्वागत करते नजर आए।