एक बार फिर अपने आक्रामक प्रचार शैली के लिये बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने बैन लगा दिया है । इस बार चुनाव आयोग ने पांच फरवरी शाम छह बजे से छह फरवरी शाम छह बजे तक का प्रतिबंध उनपर लगाया है । श्री वर्मा इस समय तक प्रचार नहीं कर पाएंगे । आयोग ने 30 जनवरी को जारी कारण बताओ नोटिस पर वर्मा का जवाब मिलने के बाद उन्हें एक दिन के लिये प्रचार करने से प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की है।
उन पर एक हफ्ते में दूसरी बार बैन लगा है। 20 जनवरी को प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगा था। साथ ही, स्टार प्रचारकों की सूची से उन्हें हटा दिया गया था। लेकिन, 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवेश वर्मा को बगल में खड़ा करके दिल्ली में चुनावी सभा की।
ज्ञात हो कि ये एक हफ्ते में दुसरी बार है जब प्रवेश वर्मा को चुनाव आयोग की नोटिस मिली है । इससे पहले भी वर्मा पर 96 घंटे का प्रतिबंध लगाया था ।