हिन्दु मुसलमान, शाहीन बाग और गोपाल का मसला खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और नया बम मार्केट में आ गया है । भाजपा की ओर से हो रहे आक्रामक प्रचार में एक और अध्याय जुड़ गया है । शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मुद्दा बना दिया है और इसके जरिए मतों के ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है। सोमवार को बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि ये दिल्ली के शहर काजी का बयान है। लेकिन सोशल मीडिया पर ही लोगों ने उनके इस दावे को गलत साबित कर दिया।
“वो जीना चाहते है और हमारे बच्चे मरने को तैयार है”
Dangerous very Dangerous..
Wake Up before it’s too late!! pic.twitter.com/g8bstexmnW— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 3, 2020
संबित पात्रा ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया, उन्होंने इसके साथ लिखा कि, ‘वो जीना चाहते हैं और हमारे बच्चे मरने को तैयार है”। खतरनाक बहुत खतरनाक, इससे पहले कि देरी हो जाए, जाग जाइए। संबित पात्रा ने जो वीडियो साझा किया है उसमें लिखा है कि हम हिंदुओं का जीना मुश्किल कर देंगे, शहर काजी दिल्ली’।
आपको बता दें कि ये वीडियो 9 महिने पुराना है । इसमें दिल्ली का काजी वो कह रहा है जिसे उन्हे नहीं कहना चाहिये । लेकिन फिर भी संबित पात्रा इस पुराने वीडियो को शेयर कर नई बाजी खेलना चाह रहे हैं । यह ट्वीट 10हजार बार रीट्वीट हो गया है और 20हजार लोगों ने इसे पसंद किया है । और लगातार यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है । अब देखते हैं कि ये पुराना वीडियो क्या नया करता है ।