सहरसा से बड़ी खबर आ रही है । शहर के आरएम कॉलेज में छात्रों को परीक्षा शुरू होने के बाद भी ओएमआर सीट नहीं मिली । जिसके कारण छात्र उग्र हो गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी ।
राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में एसटीइटी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीयां भांजी। समय से प्रश्नपत्र नहीं मिलने के कारण नाराज छात्रों ने कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया था। आक्रोशित परीक्षार्थियों को उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित परीक्षार्थियों ने उप विकास आयुक्त को खदेड़ दिया। नाराज छात्राओं ने कहा कि साढ़े दस बजे तक प्रश्नपत्र नहीं दिया गया। चूंकि परीक्षा में एक एक मिनट का महत्व होता है। छात्रों ने 10.40 के बाद परीक्षा सेंटर से बाहर निकल कर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। छात्र कॉलेज गेट पर ही कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
आक्रोशित छात्राओं को समझाने के लिए पहुंचे सहरसा एसपी की बात भी नहीं मानी गई। छात्राएं परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़ी रही और धीरे धीरे प्रदर्शन उग्र हो गया। मामला शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आरएम कॉलेज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। परीक्षार्थियों ने भी पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।
विरोध बढता देख उप विकास आयुकत ने लाठी चार्ज का आदेश दे दिया । पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रदर्शन कर छात्रों के विरोध को रोका है ।