दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक लाइव शो में बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और सीएए को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने टीवी चैनल पर भी तंज किया। केजरीवाल ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर बात नहीं हो रही है। सरकार सीएए लाकर देश को बांटना चाहती है लेकिन यहां की जनता इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने स्कूल चलाए, अस्पताल चलाए, सड़कें बनवाई, सीसीटीवी कैमरे लगवाए। उन्होंने पूरे देश के अंदर जो बवाल खड़ा किया है, वो इसलिए खड़ा किया है क्योंकि उनसे बेरोजगारी नहीं संभल रही है।” केजरीवाल ने एंकर पर तंज करते हुए कहा कि देश के अंदर अर्थव्यवस्था का जो बुरा हाल है, इनकी हिम्मत नहीं है अर्थव्यवस्था के ऊपर बात करने की। इनकी हिम्मत नहीं है बेरोजगारी पर बात करने की। वो लोग इतने पावरफूल हैं कि इनका चैनल बंद करवा देंगे। इसलिए ये सारा दिन सुबह से शाम तक केवल और केवल हिंदू-मुसलमान करते हैं।
आप नेता ने कहा, “ये देश सारे धर्मों से बना है। ये देश सारी जातियों से बना है। इस देश के लिए हर व्यक्ति अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार है। जो लोग इस देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। ये देश कैसे आगे बढ़ेगा? ये देश तब आगे बढ़ेगा जब इस देश का हर बच्चा शिक्षित होगा।”