कांग्रेस के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं पृथ्वीराज ने दावा किया है कि बजट की तैयारी को लेकर मीटिंग वित्त मंत्रालय में नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय में हो रही हैं। ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी यूनियन बजट पर चर्चा करने के लिए 13 प्री-मीटिंग कर चुके हैं, लेकिन एक में भी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को इनवाइट नहीं किया गया है।
चव्हाण ने ये बातें 22 जनवरी को मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं। ये भी कहा कि आने वाला बजट ‘पीएम मोदी का बजट’ होगा, न कि निर्मला सीतारमण का। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चव्हाण ने कहा,
‘परंपरा ये है कि प्री-बजट मीटिंग वित्त मंत्रालय आयोजित करता है और वित्तमंत्री के नेतृत्व में चर्चा होती है। वित्तमंत्री अगर चाहे, तो बजट बनाने के लिए प्रधानमंत्री से इनपुट ले सकता है। हालांकि इस साल भारत के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि प्री-बजट मीटिंग्स प्रधानमंत्री कार्यालय में हो रही हैं, जिनमें वित्तमंत्री को इनवाइट नहीं किया जा रहा है। अभी तक PMO में 13 मीटिंग हो चुकी हैं, जिन्हें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लीड कर रहे हैं। सीतारमण इन सारी मीटिंग से गायब रहीं और इसके लिए अलग-अलग कारण बताए जाते रहे।’
इसके अलावा, पृथ्वीराज ने कहा कि अगर पीएम वित्तमंत्री के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें हटा देना चाहिए, लेकिन इस तरह से यूनियन बजट को लेकर हो रही मीटिंग से उन्हें अलग रखना सरकार की छवि के लिए ठीक नहीं है।
केंद्रीय बजट 1 फरवरी को संसद में पेश होने वाला है, जिसे लेकर तैयारियां तेज हैं। इस बजट की ओर देश-दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।