दिसंबर महीने में इस साल दिल्ली में सर्दी के 100 साल से ज्यादा के रिकॉड टूट गए। शराब बेंचने वालों के लिए दिसंबर का महीना काफी अच्छा रहा। दिसंबर महीने में दिल्ली के लोग 1000 करोड़ की शराब गटक गए। एक्साइज डिपार्टमेंट को मिली ड्यूटी से ये आंकड़ा सामने आये है। एक्साइज डिपार्टमेंट को दिसंबर में 465 करोड़ की ड्यूटी दिसंबर में प्राप्त हुई है। दिसंबर 2018 में ये आंकड़ा 460 करोड़ रूपये था।
सोशल मीडिया पर इससे जुडी खबरों पर लोग मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली के लोग नोटबंदी और बेरोजगारी से दुखी हैं साथ में भयंकर सर्दी से भी परेशान हैं इसलिए एक महीने में हजार करोड़ की शराब पी गए।
नाम उजागर न करने की शर्त पर एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि यह आंकड़ा वेंडर्स, होटल्स और बार को की गई शराब की सप्लाई के आधार पर निकाला गया है। दिल्ली में सरकारी और निजी वेंडरों के अलावा 951 ऐसे होटल, बार और क्लब भी हैं, जिनमें ग्राहकों को शराब परोसे जाने की मंजूरी दी गई है।