- बिहार के तमाम रक्तदाता संगठन और संस्थाओं को किया गया सम्मानित
- बिहारी ब्रदर्स ने अपने सुरों से दर्शकों को झुमाया
- स्मृति सिंह के गायकी का कायल हुआ पूरा पंडाल
- प्ले एंड लर्न के देविका रॉय के डॉस का सोनवर्षा ने माना लोहा
- स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति से मोहा दर्शकों और रक्तदाताओं का मन
चेंज फ़ॉर श्योर द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदानियों ने जमकर रक्तदान किया । बल्ड बैंक की टीम के देरी के कारण दोपहर से शुरू हुआ रक्तदान इस वजह से सिर्फ 91 युनिट रक्त का संग्रहण हो सका । लोग पूरे जोश ओ खरोश से रक्तदान के लिए लाइन में लगकर रक्तदान करते रहे । पहली बार ऐसा हुआ कि लोग लाइन लगाकर में रक्तदान करते रहें । शाम के वक्त ठंढ़ बढ़ जाने के कारण रक्तदान में कुछ कमी और लोगों को मजबुरन रात हो जाने के कारण लौटना पड़ा ।
शिविर में रक्तदान के साथ साथ बिहार के वैसे संस्था को भी सम्मानित किया गया जो रक्तदान और समाजिक क्षेत्र में अच्छा काम कर रहें हैं । इस दौरान आज़ाद युवा विचार मंच, रोटी बैंक, रक्तदानी-महादानी, जनमन, गौ स्वामी लक्ष्मी नाथ फाउंडेशन, श्री पटन देवी गौमानस संस्थान पटना, मानव रक्तदाता परिवार बिहारशरीफ, मानव कल्याण मोकामा, नवयुवक संघ सुगमा, रक्तदान जागरुकता सेवा संस्थान, पंडित आजाद यूथ ऑर्गनाइजेशन, अखंड इंडिया फाउंडेशन, अनमोल लहू, मिथिला रक्तदान समूह दरभंगा, इसमाद फॉउंडेशन, तथा दस्तक की टीम को चेंज फॉर श्योर के तरफ से प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया गया ।
साथ ही साथ सोनवर्षा राज के शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 5 विशिष्ठ व्यक्तियों को भी संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया । इन्हे पाग-चादर, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया गया ।
रक्तदान शिविर में रक्तवीरों का हौसला बढ़ाने के लिये पूर्व विधायक संजीव झा, किशोर कुमार मुन्ना, आलोक रंजन, दिवाकर सिंह, सिद्धार्थ सिद्धू, रितेश रंजन आदि मौजूद थे । शिविर की अध्यक्षता सचिव सुनील कुमार भानू ने तो धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार ने किया । मंच संचालन रोहित कुमार और मनीष कुमार के द्वारा किया गया ।
मौके पर आनंद वर्मा, अमित कुमार टिंकू, आशीष आनंद, शुभम भारती, अभिनव सौरव, राकेश चौरसिया, गोविंद कुमार, भारत कुमार, अनित कुमार झा, तपेश जायसवाल, सत्यम, मनीष, नबीन बजाज, मदन कुमार बाबा, आदि मौजूद थे ।