प्रदेश के चुनिंदा डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएगे। सेंटर खोलने के लिए डाकघरों को चिह्नित किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर के बाद लोगों को डाक विभाग एक ही जगह पर ग्राहकों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगा।
बता दें कि अब डाकघरों में सिर्फ पैसे की बचत ही नहीं होगी बल्कि डाकघरों के एक ही जगह पर कई काम हो जाएंगे। डाकघरों के माध्यम से जाति, आय, वृद्धा, विधवा, बीमा, पासपोर्ट, आवासीय, किसान क्रेडिट कार्ड, डीजल अनुदान के साथ-साथ बुजुर्गों को मिलने वाले सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन भी होगा। इसके लिए डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने जा रहा है। मार्च तक सभी जिलों के प्रधान डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोल दिए जाएंगे। इसके बाद राज्य में 1000 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोल दिए जाएंगे।
पोस्ट मास्टर जनरल पूर्वी प्रक्षेत्र अनिल कुमार ने बताया कि पहले चरण में केंद्र एवं राज्य सरकार की 90 योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दिसंबर तक 300 सेवाओं के लिए कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ दिया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर में डाक विभाग के कर्मचारी काम करेंगे। इसके लिए सहायक निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक जिले में एक-एक कर्मचारी को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। सभी गांव में खुले फाइनेंस बीमा और मनी ट्रांसफर जैसी सेवाओं को भी जोड़ दिया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। डाकघरों में सेंटर खुलने से आम लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा और नेटवर्किंग की समस्या नहीं होगी। कई जगह पर जानकारी के अभाव में लोगों के पैसे भी ठगे जाते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर और डाकघर जुड़ जाने से कई तरह की समस्याएं खत्म हो जाएगी।
ज्ञात हो कि पहले से ही सभी पंचायतों के पंचायत भवन में कॉमन सर्विस सेंटर खोली जा चुकी है ।