राजस्थान में नए साल का जश्न मनाने में लोग 171 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। राज्य में 30 और 31 दिसंबर को लोगों ने 171 करोड़ रुपये की शराब पी। इसमें लोगों ने 40 करोड़ की बीयर पी। अकेले 31 दिसंबर की रात 104 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।
नए साल पर राजस्थान में पर्यटकों की भारी भीड़ जमा होती है। लोगों के लिए राजस्थान को लेकर बड़ा क्रेज देखने को मिलता है। रजवाडों के लिए देशदुनिया में विख्यात राजस्थान में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। नए साल पर पर्यटकों की तादाद राजस्थान में बढ़ जाती है। हालांकि अभी तक यहां शराब पीकर गाड़ी चलाने वालें के खिलाफ एक्शन का विवरण सामने नहीं आया है।
वहीं मुंबई में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने और अन्य तरीके से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 1878 लोगों का चालान काटा। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मुंबई में मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार सुबह 6 बजे तक 5,338 कार और बाइक की जांच हुई।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की शाम आयोजित होने वाले जश्नों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बार, पब, रेस्तरां, पांच सितारा होटल, मॉल और बाजारों के परिसरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सभी जगह पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को तैनात किया गया था।
पुलिस के अनुसार, इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर 778 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। इनमें 578 फोर व्हीलर और 200 टूव्हीलर शामिल हैं। पिछले साल शराब पीकर चलाने के अपराध के लिए 433 लोगों का चालान काटा गया था।