झारखंड में मिली जीत से न केवल झामुमो के हेमंत सोरेन खुश है बल्कि वहाँ की जनता भी उनके जीत से अभिभूत हैं । झारखंड के कई इलाकों से उनके चाहने वालें रोज हजारों की संख्याभ में उन्हे फुलों का गुलदस्ता भेज रहे हैं ।
इसी कड़ी में आज हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है और लोगों से अपील की है कि उन्हेो फुलों का गुलदस्ता यानी बुके न भेजकर बुक यानी किताब भेजें ।
साथियों,
मैं अभिभूत हूँ आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से।
पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूँगा, की कृपया कर मुझे फुलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बूक’ मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें। मुझे बहुत बुरा लगता है की मैं आपके फुलों को सम्भाल नहीं पाता। 1/2 pic.twitter.com/gfrAPxX6Ya
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 27, 2019
हेमंत सोरेन ने लिखा है :
साथियों, मैं अभिभूत हूँ आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से। पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूँगा, की कृपया कर मुझे फुलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बूक’ मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें। मुझे बहुत बुरा लगता है की मैं आपके फुलों को सम्भाल नहीं पाता। आप अपने द्वारा दिए गए किताबों मे अपना नाम लिख कर दें ताकी जब हम आपकी किताबों को सम्भाल एक library बनवाएँगे – और आपका प्रेम भरा यह उपहार हमेशा हम सभी का ज्ञानवर्धन करेगा।
ज्ञात हो कि हेमंत सोरने की पार्टी झामुमो इस बार झारखंड चुनाव में विजयी हुई और सबों ने हेमंत सोरेन को अपना नेता भी चुन लिया है । झारखंड के मोहराबादी मैदान में श्री सोरेन शपथ ग्रहण करेंगे ।