NRCऔर CAA के विरोध में जारी धरना ,प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में शुक्रवार की रात 10 तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यह कार्यवाही आज जुमे की नमाज़ को देखते हुए एहतियातन की गई है।
कुछ जिलों में इंटरनेट बंद है, जिसमें सहारनपुर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद और बिजनौर समेत 14 जिले हैं. यहां आज से ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है. राज्य प्रशासन ने सभी जिलों के डीएम को यह छूट दे रखी है, अगर मामला संवेदनशील और सांप्रदायिक तनाव की संभावना है तो एहतियात के तौर पर अपने इलाके में इंटरनेट को बंद करा सकते हैं.
इन जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट
1- शामली: आज शाम 6 बजे से आज शाम 4 बजे तक रहेंगे इंटरनेट बंद
2- बुलंदशहर: आज शाम 6 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक
3- आगरा: 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 27 दिसंबर को शाम छह बजे तक
4- संभल: अगले आदेश तक लगातार बंद
5- बिजनौर: 26 दिसंबर दोपहर से दिनाँक 28 दिसंबर तक की रात तक
6- सहारनपुर: अभी से अगले 48 घंटे तक
7- मुजफ्फरनगर: 18 दिसंबर से बंद हैं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी
8- फिरोजाबाद: 20 तारीख से बंद हैं इंटरनेट सेवाएं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी
9- मथुरा: अगले आदेश तक बंद रहेंगी
10- मेरठ: आज शाम 7 बजे से आज शाम 5 बजे तक
11- गाजियाबाद: रात 10 बजे से अगले 24 घण्टे तक
12- कानपुर: आज रात 9 बजे से आज रात 9 तक बंद रहेगा
13- अलीगढ़: 26 दिसंबर की रात 12 बजे से 27 दिसंबर को शाम 5 बजे तक
14- सीतापुर: अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद
यूपी में जुमे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. दर्जन भर से अधिक शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया है. लखनऊ, मेरठ समेत कई शहरों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. लखनऊ में इंटरनेट के साथ-साथ SMS सर्विस को भी बंद कर दिया गया है.
पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद 372 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा गया है, जो कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल रहे थे. बता दें कि यूपी में अभी तक 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.