पीएम मोदी ने भी सूर्य ग्रहण को देखा है। सूर्य ग्रहण की तस्वीरें पीएम ने खुद अपने ट्विटर हैंडेल पर पोस्ट किया है। यही नहीं तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर सूर्य ग्रहण देखने को मिला और सैकड़ों लोगों ने यह नजारा देखा। धार्मिक मान्यता के कारण सूर्य ग्रहण के दौरान राज्य में कई मंदिर बंद रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार (25 दिसंबर) को कहा कि संघ भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज के रूप में मानता है, चाहे उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति से परे देखते हुए, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति तथा उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है। भागवत ने कहा, ‘भारत माता का सपूत, चाहे वह कोई भी भाषा बोले, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, किसी स्वरूप में पूजा करता हो या किसी भी तरह की पूजा में विश्वास नहीं करता हो, एक हिंदू है । इस संबंध में, संघ के लिए भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिंदू समाज है।’
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने बात की जैसे कि उन्होंने NRC के बारे में कभी सुना ही नहीं है, लेकिन उनके गृह मंत्री ने संसद में कहा कि NRC पूरे देश में लागू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ये रामू श्याम श्याम क्या कह रहे हैं, ये हमको ध्यान देना पड़ेगा क्यूंकी दोनों गुमराह करने के मास्टर हैं।