CAA पर हो रहे बबाल के बीच देश की प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसी ABP-C वोटर ने देश में आम नागरिक और प्रदर्शनकारियों के बीच सर्वे किया, सर्वे था कि कितने प्रतिशत लोग इस कानून के साथ हैं । और जो आंकड़े आए वो चौकाने वाले थे ।
नागरिकता कानून पर ABP-सी वोटर ने देश का मूड जाना है। देश भर में करीब 3 हजार लोगों से 17 से 19 दिसंबर के बीच बातचीत की गई है। लोगों से पूछा गया कि नागरिकता कानून का समर्थन करते हैं? 62% लोगों का कहना है कि वे मोदी सरकार के साथ हैं। 37% प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वे इस कानून के खिलाफ हैं।
यूपी में अबतक लगभग 10000 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। इधर प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाकर वसूली नोटिस भेज रही है। जुर्माना नहीं चुकाने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी।
लखनऊ में हिंसा करने वाले गिरफ्तार लोगों में से आधा दर्जन से ज्यादा लोग पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक हिंसा करने वाले कई उपद्रवी लखनऊ छोड़कर भाग गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल से इन उपद्रवियों को बुलाया गया था। हिंसा भड़काने में इनका हाथ है। लखनऊ में हिं’सा मामले में अब तक 218 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की जारी है।