सैन फ्रांसिसको (San Francisco) की एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते को खोज कर लाने व्यक्ति को तकरीबन 5 लाख रुपये ($7,000) देने की घोषणा की है. एमिली टेलरमो नाम की ये महिला अपने पांच साल के कुत्ते को खोजने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
महिला का कहना है कि पिछले हफ्ते एक ग्रोसरी स्टोर के बाहर से उसका नीली आंखों वाला ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड चोरी हो गया है. महिला ने ये जानकारी अपने ट्विटर और इंस्टा अकाउंट से शेयर भी की है. कुत्ते का नाम जैक्सन है जो कि बर्नाल हाइट्स के पड़ोस में एक ग्रोसरी स्टोर से चोरी हो गया था. ग्रोसरी के सीसीटीवी कैमरा में देखा गया कि एक हूडी पहने हुए व्यक्ति कुत्ते के पास आ रहा है.