आगामी 23 दिसंबर को राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह दरभंगा आएंगे। वे इसमाद फाउंडेशन की ओर आयोजित आचार्य रमानाथ हेरिटेज सीरीज के तहत आयोजित 12 माह 12 व्याख्यान के तहत ‘गांधी ही विकल्प’ विषय पर विष्णुकांत झा स्मृति व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम कामेश्वर नगर स्थित जुबिली हॉल में पूर्वाह्न 11.30 से शुरू होगा।
इस संबंध में फाउंडेशन की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें जानकारी देते हुए इसमाद फाउंडेशन के न्यासी व कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि राज्यसभा के उप सभापति का मिनट टू मिनट प्रोग्राम फाइनल हो गया है। वे 22 दिसंबर की शाम दरभंगा पहुंचेंगे। 23 की सुबह वो कामेश्वर नगर में हेरिटेज वाक में शामिल होंगे। उपसभापति राज लाइब्रेरी में जाकर वहां की दुर्लभ पांडुलिपियां भी देखेंगे। उनका महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन जाने का भी कार्यक्रम है। वे वहां दुर्लभ पुस्तकें, फोटोग्राफ और पांडुलिपियों को देखेंगे। 23 को 11.30 बजे पूर्वाह्न में मुख्य कार्यक्रम होगा।
उपसभापति का रात्रि विश्राम महात्मा गांधी सदन में होगा। वे यहां के इतिहास से परिचित होंगे। उक्त जानकारी इसमाद फाउंडेशन, दरभंगा के मीडिया प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने दी ।