CAA के समर्थन में दिनांक 24 दिसंबर 2019 को सहरसा के विभिन्न राष्ट्रवादी संगठन भगवा झडे के तले इसके समर्थन रैली निकालेंगे । सहरसा जिले के मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज से निकलने वाला ये समर्थन जुलुस, शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए लक्ष्मी नाथ गोसांई कला भवन तक जाएगी ।
यह जुलुस किसी एक संगठन या दल के बैनर तले नही अपितु सहरसा के विभिन्न राष्ट्रवादी संगठन के बैनत तले होगी । इनका मुख्य उदेश्य CAA के बारे में फैली अज्ञानता को दुर करना और विरोधियों को इसके बारे में जागरूक करना है । संगठन का मानना है कि नागरिकता कानून का विरोध वहीं कर रहे हैं जिन्होने इनका अध्ययन नहीं किया है । जानकारी के अभाव में ही वो दिग्भ्रमित होकर विरोध कर रहे हैं तथा गंदी राजनीति का शिकार हो रहे हैं । कई लोग तो नेताओं के बहकावें में आकर बिना किसी जानकारी के भी विरोध करना शुरू कर देते हैं तथा विरोध की आड़ की सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुँचाते हैं ।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया था । इस दौरान छात्रों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘दिल्ली पुलिस जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए थे और कहा था नागरिकता अधिनियम पर प्रदर्शन अकारण हो रहा है। ये कानून किसी के नागरिकता लेने का नहीं बल्कि किसी को नागरिकता देने के लिए है। सरकार लगातार ये बात कह रही है। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भारतीय मुसलमानों का इस कानून से कोई वास्ता नहीं है।
बताते चलें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। नागरिकता अधिनियम के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं और हिसंक प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब कई लोग इस कानून के समर्थन में भी खुलकर सड़क पर आ गए हैं। एक ओर जहां देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।