आज पुरा बिहार जब CAA की आग में जल रहा था । पप्पू यादव से लेकर मुकेश सहनी तक सड़क पर तांडव कर रहे थे । बिहार के मुख्यमंत्री मुस्लिम वोटरों को रिझानें में लगे थे । गया में सीएम नीतीश गए तो थे जल जीवन हरियाली योजना का शिलान्यास करने लेकिन वोटरों की भीड़ में कह कुछ और आएं ।
उन्होंने कहा कि ‘कौन किसको भड़काता है, हम ध्यान नहीं देते हैं’। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि जिन्हें राजपाठ करने का मौका मिला, उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया, हम गारंटी देते हैं, हमारे रहते अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होगी’। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जल- जीवन- हरियाली यात्रा पर हैं। इस दौरे पर आज मुख्यमंत्री गया जिले में थे।
इस मौके पर नीतीश कुमार जन- जन तक जल-जीवन-हरियाली को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि ‘बिहार सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। अब गंगा का साफ पानी गया तक पहुंचेगा। समाज के हर तबके का उत्थान हो रहा है। हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है। हर घर तक नल का जल पहुंचाया जा रहा है।’
बता दें कि गया के गांधी मैदान में आयोजित जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार ने गयावासियों को 958।33 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। इस मौके पर उन्होनें 258 करोड़ 72 लाख 54 हजार की 59 योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 699 करोड़ 60 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास भी किया है।