नागरिकता संशोधन क़ानून यानी CAA के विरोध में भारत के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में प्रशासन ने उन जगहों पर धारा-144 लगा दी है जहाँ प्रदर्शनकारियों के जमा होने की तैयारी थी. मगर बिहार में प्रदर्शन तेज है और दिल्ली में भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लाल क़िले के पास जमा हुए.
मंडी हाउस से सीताराम येचुरी हिरासत में
मंडी हाउस में कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रदर्शन के बीच सीताराम येचुरी हिरासत में ले लिए गए हैं। वहीं जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद लाल किले से गिरफ्तार हुए हैं। दिल्ली में ही लालकिले से पुलिस ने स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.
उधर, बेंगलुरु में प्रदर्शन में शामिल हुए जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा को हिरासत में ले लिया गया है. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले में 21 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. मगर इसके बावजूद वामपंथी दलों ने वहाँ विरोध प्रदर्शन किया. हैदराबाद, चेन्नई और चंडीगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन की ख़बरें आ रही हैं. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन किया.
पूर्व छात्र नेता और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश विरोधी क़ानून को ख़ारिज किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “ये लोग ग़रीबों को फिर से लाइन में खड़ा कर परेशान करना चाहते हैं. ये सभी मुद्दे देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को छिपाने की कोशिश है.”
कुल 15 मेट्रो स्टेशन हुए बंद, यहां नहीं रुकेगी ट्रेनें
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने आज शहर में होने वाले प्रदर्शनों के चलते दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के निकास और प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी। इन स्टेशनों के नाम हैं- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिर्का, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन। हालांकि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर गाड़ियों का इंटरचेंज जारी रहेगा।