मध्ययप्रदेश की राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में विजय दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया था । लेकिन इस आयोजन की शुरूआत में ही कुछ ऐसा हो गया कि जिसने सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिये ।
हुआ यूँ कि जहाँ पर सीएम कमालनाथ बैठे हुए थे, वहीं पर एक बच्चाी पॉपकॉर्न बेच रहा था । इसी बीच मंच पर कवि सम्मेिलन का संचालन का कर रहे डॉ कुमार विश्वावस की नजर उस पर गई और उन्होंने कार्यक्रम के बीच में ही पूरी सभा का ध्याुन उस बच्चेव के उपर दिलाया । कुमार विश्वा स के इस कदम की नोबेल पुरष्का्र विजेता कैलाश सत्या्र्थी ने भूरी भूरी प्रसंशा की है ।
कैलाश सत्याोर्थी ने लिखा है –
साधुवाद मेरे प्रिय भाई कुमार विश्वास जी। आशा है आपके इस कार्य से बहुत लोग प्रेरित होंगे।
साधुवाद मेरे प्रिय भाई कुमार विश्वास जी। आशा है आपके इस कार्य से बहुत लोग प्रेरित होंगे। https://t.co/t08ED71i4L
— Kailash Satyarthi (@k_satyarthi) December 17, 2019
बता दें कि कुमार विश्वास ने बच्चे का ध्यान सबकी और आकर्षित किया और सरकार ने भी तुरंत संज्ञान लेते हुए, बच्चे को उचित सम्मान दिया और बालश्रम मुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया
म०प्र० सरकार @OfficeOfKNath का आभार कि उन्होंने मेरी बात का तुरंत संज्ञान लिया ! हमसब कोशिश करें कि कहीं भी बालश्रम दिखाई दे तो अपने नागरिक कर्तव्य की पालना करें? @k_satyarthi
“आग लग जाए उस गुलशन में,डूब माली मरें,
जहाँ पर फूल ही खुद फूल बेचने निकलें..!”https://t.co/aoslcgfSX4— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 17, 2019