उन्नाव रेप मामले में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से संबंधित मामले में उन्हें दोषी करार किया है। उसके सहयोगी आरोपी शशि सिंह को कोर्ट ने छोड़ दिया है।
बता दें कि सेंगर ने 2017 में एक युवती का अपहरण करने के बाद उससे बलात्कार किया था। उस समय युवती नाबालिग थी। अदालत ने सह आरोपी शशि सिंह के खिलाफ भी आरोप तय किए थे। घटना के करीब ढाई साल बाद तीस हजारी कोर्ट में 10 दिसंबर को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसले को सुरक्षित रखा था।