यह तस्वीर तमिलनाडु के किसी शहर की है। भाई ने सैलुन में टीवी आदि न लगाते हुए 1500 पुस्तकों की लाईब्रेरी बना रखी है ताकि अपनी बारी के इंतजार में लोग पुस्तक पढ़ सकें। कितना सुखद और सुकून दायक है ।
लोग अमूमन अपने सैलून में टीवी लगाते हैं, अखबार रखते हैं लेकिन तमिलनाडु के इस नाई ने अपने सैलनू में इन सबसे इतर लार्डब्रेरी बनाई है । और परिणाम सुखदाई है, लोग अपनी बारी के इंतजार तक यहाँ बैठकर किताबें पढ़ते हैं ।